Surprise Me!

Leopard Entered House In Faridabad|फरीदाबाद में घर में घुसा तेंदुआ,पंजों के निशान देख सहमा परिवार

2023-01-14 173 Dailymotion

#Faridabad #Leopard #Tendua<br />फरीदाबाद में रात के अंधेरे में एक तेंदुआ रिहायशी कॉलोनी में पहुंच गया। एक घर का गेट खुला होने पर पैंथर उसमें जाकर छुप गया। सुबह जब परिजनों ने तेंदुए को घर के एक कमरे में देखा तो हडकंप मच गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। गुरुग्राम से वाइल्डलाइफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी है। साथ ही पूरी कॉलोनी में भय का माहौल है।<br />

Buy Now on CodeCanyon